CSK की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म! IPL 2024 से पहले मुस्तफिजुर रहमान भी हो गए हैं INJURED

Updated: Mon, Mar 18 2024 14:25 IST
Mustafizur Rahman Injured

Mustafizur Rahman Injured: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है, लेकिन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खेमे से जुड़ी लगातार बुरी खबरें सामने आ रही है। डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना चोटिल हैं और अब टीम के एक और तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) भी इस लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं।

चोटिल हो गए मुस्तफिजुर रहमान

दरअसल, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके तीसरे मैच के दौरान मुस्तफिजुर रहमान बॉलिंग करते हुए इंजर्ड हुए। वो श्रीलंका की इनिंग का 48वां ओवर करने आए थे जिसके दौरान पहली गेंद फेंकने के बाद उन्हें इंजरी हुई। उन्हें बॉडी क्रैंप्स आए थे जिस वजह से वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।

मुस्तफिजुर दर्द से तड़प रहे थे जिस वजह से उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा। आपको बता दें कि इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मथीशा पथिराना के चोटिल होने के बाद सुपर किंग्स की मैनेजमेंट मुस्तफिजुर को पथिराना की जगह शुरुआती प्लेइंग इलेवन में रखना चाहती थी। लेकिन अब मुस्तफिजुर की ये चोट सुपर किंग्स की मुसीबत और भी ज्यादा बढ़ा सकती है।

एक बार फिर बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के तीन बड़े खिलाड़ी डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना पहले ही चोटिल हैं, जो कि शुरुआती मैच मिस करने वाले हैं। वहीं अब मुस्तफिजुर रहमान का इंजर्ड होना उनके उपलब्ध होने पर भी शंका पैदा कर रहा है। 

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को होने वाला है जो कि सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें