CSK vs RCB, IPL 2024: 16 सालों से चेपॉक में सुपर किंग्स को नहीं हरा पाई RCB! बेहद खराब हैं ये रिकॉर्ड

Updated: Fri, Mar 22 2024 18:05 IST
CSK vs RCB, IPL 2024: 16 सालों से चेपॉक में सुपर किंग्स को नहीं हरा पाई RCB! बेहद खराब हैं ये रिकॉर् (CSK vs RCB Head to Head Record)

CSK vs RCB Head to Head Record: वो घड़ी आ गई है जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था। जी हां, आज से यानी 22 मार्च, शुक्रवार से आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस सीजन पहला मुकाबला दो सुपर हिट टीम्स चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा जहां पर जीत हासिल करके ये दोनों ही टीम अपने सीजन की शुरुआत करना चाहेगी। तो आइए जान लेते हैं चेन्नई के इस मैदान पर आरसीबी (RCB) और सीएसके (CSK) का आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

16 साल से नहीं जीत पाई RCB

ये जानकर शायद आपको बड़ा झटका लगेगा कि सितारों से सजी आरसीबी की टीम चेपॉक के मैदान पर पिछले 16 सालों से जीत का इंतजार कर रही है। दरअसल, आरसीबी ने आखिरी बार चेपॉक के मैदान पर घरेलू टीम सीएसके को साल 2008 में हराया था। तब बेंगलुरु ने सुपर किंग्स पर 14 रनों से जीत हासिल की थी, लेकिन तब किसी को ये अंदाजा भी नहीं था कि चेपॉक पर सीएसके के खिलाफ ये आरसीबी की पहली और आखिरी जीत होगी।

जी हां, साल 2008 के बाद 7 बार आरसीबी और सीएसके का आमना-सामना चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ और इन सभी मैचों में सुपर किंग्स ने बुरी तरह आरसीबी को हराया। यानी अब तक चेन्नई के घर पर सीएसके और बेंगलुरु के बीच कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से आरसीबी ने सिर्फ एक और सात सीएसके ने जीते हैं।

आमने-सामने की टक्कर में भी सीएसके है आरसीबी पर भारी (CSK vs RCB Head to Head Record)

ये भी जान लीजिए कि सिर्फ चेपॉक में ही नहीं बल्कि कुल मिलाकर साल 2008 से अब तक 16 सीजन में जितने भी मैच इन दोनों टीमों के बीच खेले गए उनमें से ज्यादातर में सीएसके का पलड़ा ही रॉयल चैलेंजर्स पर भारी रहा है।

Also Read: Live Score

आईपीएल में सीएसके और आरसीबी की कुल 31 बार टक्कर हुई है जिसमें से 20 मैच थाला धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं। वहीं इस दौरान सिर्फ 10 मैच ही आरसीबी की टीम जीत पाई है। इन दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच बेनतीजा भी रहा था। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि चेपॉक में तब सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स का आमना-सामना होगा तब कौन बाजी मारता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें