IPL 2024,मैच 1: CSK vs RCB, किसका पलड़ा रहेगा भारी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Updated: Thu, Mar 21 2024 19:38 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ शुरू होगी। इस बड़े मैच से पहले, सीएसके ने गुरुवार को एमएस धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को 2024 सीजन के लिए अपना कप्तान घोषित कर दिया है। गायकवाड़ के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज ये टूर्नामेंट बड़ा चैलेंजिंग होने वाला है। 

हेड टू हेड: CSK vs RCB

दोनों टीमों का आमना-सामना अभी तक 31 बार हुआ है। इस दौरान  चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 20 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं आरसीबी 10 मैच ही जीतने में सफल हो सकी है। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है। 

टीम न्यूज: CSK vs RCB

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

इस सीजन में गायकवाड़ को धोनी की जगह सीएसके का कप्तान बनाया गया। धोनी, जिन्होंने सीएसके को पांच आईपीएल खिताब दिलाए है। धोनी इस सीजन में बतौर बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई देंगे। तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण 2024 आईपीएल सीजन की शुरुआत में नहीं खेल पाएंगे। सीजन के पहले मैच में युवा कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र अपना डेब्यू कर सकते हैं। शार्दुल ठाकुर के वापस आने पर टीम को मजबूती मिलेगी। 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, महीश तीक्ष्णा। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

पिछले साल दिसंबर में हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में आरसीबी अपनी कमियों को पूरा नहीं कर सकी और गेंदबाजी विभाग में कमजोर रह गई। एक बार फिर फ्रेंचाइजी रनों के मामले में फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली पर काफी हद तक निर्भर रहने वाली है। ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन मिडिल आर्डर में टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। गेंद के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अहम भूमिका निभाते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, विजयकुमार, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा। 

CSK vs RCB मैच डिटेल्स

स्थान: एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई
दिनांक और समय: 22 मार्च रात 08:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा 
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

Also Read: Live Score

नोट: 22 मार्च को आईपीएल 2024 की सेरेमनी भी होगी जिस वजह से मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें