लालच में आउट हुए रॉबिन उथप्पा, वॉशिंगटन ने लिया सुंदर विकेट, देखें VIDEO

Updated: Sat, Apr 09 2022 19:12 IST
CSK vs SRH

CSK vs SRH:  चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में CSK को 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने शानदार शुरुआत की और 3 ओवर में 25 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा लय में दिख रहे थे और 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

चौथे ओवर में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने चाल चली और स्पिनर वॉशिंगटन को गेंद दी। स्पिनर को सामने देखकर उथप्पा लालच में आ गए और ऑफ साइड की गेंद को खींचकर मारने के चक्कर में आउट हुए। रॉबिन उथप्पा ने घुटने पर बैठकर गेंद को सीमा रेखा पार कराने की कोशिश की थी।

वॉशिंगटन सुंदर ने रॉबिन उथप्पा को ललचाते हुए गेंद को ऑफ स्टंप के काफी बाहर रखा था और फ्लाइट भी दी थी। लॉन्ग ऑन की दिशा पर मारक्रम ने कैच पकड़ा। वहीं अगर मैच की बात करें तो SRH के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। सीएसके के लिए मोईन अली ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली वहीं हैदराबाद के लिए वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन के खाते में 2-2 विकेट आए। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 75 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

यह भी पढ़ें: लाइव मैच में टॉयलेट करने भागे साई सुदर्शन, शुभमन गिल को करना पड़ा लंबा इंतजार, देखें VIDEO

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें