आईपीएल (IPL) 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल ऑक्शन में 14.20 करोड़ रुपये में खरीदे गए अनकैप्ड ऑलराउंडर प्रशांत वीर (Prashant Veer) रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच के दौरान कंधे की चोट का शिकार हो गए हैं।
आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टेंशन बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश के युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर रणजी ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए चोटिल हो गए हैं। झारखंड के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान उन्हें यह चोट लगी।
यह घटना गुरुवार (22 जनवरी) को मैच के पहले दिन पहले सत्र के अंत से ठीक पहले हुई, जब प्रशांत वीर मिड-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे। शिखर मोहन के एक शॉट को रोकने के लिए डाइव लगाते समय वह अजीब तरीके से अपने दाहिने कंधे पर गिर पड़े। इसके बाद वह काफी दर्द में नजर आए और कंधा पकड़कर मैदान से बाहर गए।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में कंधे में ग्रेड-2 टियर की आशंका जताई गई है। इस चोट के चलते प्रशांत वीर कम से कम तीन हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं, जो आईपीएल से पहले CSK के लिए चिंता का विषय है।
गौरतलब है कि प्रशांत वीर को CSK ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इस रिकॉर्ड में उनका नाम कार्तिक शर्मा के साथ जुड़ गया है।
प्रशांत वीर हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आए थे। उन्होंने आठ मैचों में लगातार विकेट लिए और निचले क्रम में अहम रन भी बनाए। CSK उन्हें रवींद्र जडेजा के जाने के बाद लंबे समय के विकल्प के तौर पर देख रही है।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब फ्रेंचाइज़ी और फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वह समय पर फिट होकर आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले मैदान पर लौट सकें।