मौजूदा न्यूजीलैंड दौरा विश्व कप के लिए फायदेमंद-गावस्कर

Updated: Wed, Feb 24 2021 15:01 IST
Cricket Image for मौजूदा न्यूजीलैंड दौरा विश्व कप के लिए फायदेमंद-गावस्कर ()

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर भारत का खराब फॉर्म कोई मायने नहीं रखता बल्कि इन हालातों में मिला यह अनुभव अगले साल होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा।

गावस्कर ने एक चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि भारत का यह दौरा और अगली गर्मियों में विश्व कप से पहले होने वाला ऑस्ट्रेलिया का दौरा भारत की तैयारियों के लिए अहम होगा। पूर्व कप्तान गावस्कर मौजूदा दौरे पर कमेंटरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी के संन्यास के बाद अच्छी तरह से सांमजास्य बिठा रही है।

उन्होंने कहा कि जैसे आप देख ही सकते हो कि टीम में बदलाव हो रहे हैं और वनडे सीरीज़ से खिलाड़ी सीख ले रहे हैं। उन्होंने दिखाना शुरू कर दिया है कि वे हालात के अनुकूल हो रहे हैं। मुझे लगता है कि टीम सीखने और सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह अच्छा संकेत है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें