माइकल हसी ने चुनी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम, सभी के चहेते खिलाड़ी को नहीं किया शामिल

Updated: Mon, Mar 04 2019 12:33 IST
Twitter

4 मार्च। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज माइकल हसी ने वर्ल्ड कप को देखते हुए अपने पसंद की भारतीय टीम चुनी है। अपने टीम में माइकल हसी ने सभी को हैरान करते हुए ऋषभ पंत को शामिल ना करते हुए दिनेश कार्तिक को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

माइकल हसी ने नंबर 4 के लिए अंबाती रायडू को रखा है तो नंबर 5 पर धोनी हैं। यहां पर हैरान करने वाली बात है कि विजय शंकर को इस टीम में मौका नहीं मिला है।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों को 23 अप्रैल तक अपनी टीम आईसीसी को सौंपनी है। वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से होना है।

माइकल हसी के द्वारा चुनी गई भारत की टीम 

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (C), अंबाती रायडू, एमएस धोनी (WK), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें