SA vs PAK: डेल स्टेन ने रचा इतिहास,साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

Updated: Wed, Dec 26 2018 15:02 IST
Twitter

26 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

 

स्टेन ने पारी के 7वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

स्टेन अपना 89वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं औऱ इस विकेट को मिलाकर उनके 422 विकेट हो गए हैं।

इस मामले में स्टेन ने पूर्व दिग्गज गेंदबाज शॉन पोलाक के रिकॉर्ड को तोड़ा है। पोलाक ने साउथ अफ्रीका के लिए 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट चटकाए थे। इन दोनों के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए किसी भी गेंदबाज ने 400 या उससे ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं। 

गौरतलब है कि डेल स्टेन यह मुकाम काफी पहले हासिल कर लेते। लेकिन वह पिछले तीन सालों में ज्यादातर समय चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें