ईडन के मुख्य द्वार पर डालमिया के याद में लगेगा पोट्रेट
कोलकाता, 7अक्टूबर | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार को होने वाले तीसरे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के दौरान ईडन गॉर्डन स्टेडियम के मुख्य द्वार के ठीक सामने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया के विशाल पोर्ट्ट लगाए जाएंगे।
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के कोषाध्यक्ष बिश्वरूप डे ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया, "ईडन के हर प्रवेश द्वार पर डालमिया के विशाल पोट्र्रेट लगाए जाएंगे ताकि मैच देखने आने वाला हर दर्शक उन्हें अपनी अंतिम श्रद्धांजलि दे सके।" डालमिया का 75 वर्ष की आयु में 20 सितंबर को एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उन्हें दिला का दौरा पड़ने पर अस्पता में भर्ती करवाया गया था।
डे ने कहा, "इसके अलावा हमने ईडन में लगी विशाल स्क्रीन पर डालमिया पर एक पांच मिनट का वीडियो भी चलाने का फैसला किया है। हम अभी देखेंगे कि क्या इसे दोनों पारियों के बीच की अवधि में प्रसारित किया जा सकता है।" मैच शुरू होने से पहले डालमिया को श्रद्धांजलि स्वरूप एक मिनट का मौन रखे जाने की भी योजना है।
(आईएएनएस)