बांग्लादेश क्रिकेट को बढ़ावा देने वाले सच्चे दोस्त थे डालमिया : बीसीबी

Updated: Tue, Sep 22 2015 08:41 IST

ढाका, 22 सितम्बर | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। हसन ने कहा कि डालमिया बांग्लादेश क्रिकेट के सच्चे दोस्त थे। हसन के अलावा बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजाम उद्दीन चौधरी ने भी डालमिया के निधन के अभूतपूर्व क्षति करार दिया। निजाम ने डालमिया के अवसान को 'मैदान के बाहर के सचिन' की विदाई करार दिया। अपने शोक संदेश में हसन ने बांग्लादेश में क्रिकेट विकास में डालमिया को योगदान को याद किया। 

उल्लेखनीय है कि रविवार को डालमिया ने कोलकाता के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। ह्रदयघात के बाद गुरुवार को डालमिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हसन ने अपने बयान में कहा, "बांग्लादेश क्रिकेट ने एक सच्चा दोस्त और शुभचिंतक खो दिया। हम डालमिया को ऐसे व्यक्ति के रूप में याद करेंगे, जो हमारे क्रिकेट के विकास के लिए सदैर तत्पर रहते थे।"

हसन ने यह भी कहा कि डालमिया को हमेशा उनके अच्चे कार्यो के लिए याद किया जाएगा। बीसीबी सीईओ निजाम ने कहा कि डालमिया किसी महान क्रिकेट खिलाड़ी की तरह एक महान व्यक्ति थे।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें