वेस्टइंडीज-बांग्लादेश सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम की घोषणा, 38 साल के खिलाड़ी को मिली जगह

Updated: Wed, Jun 09 2021 13:41 IST
Image Source: Twitter

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 29 सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें युवा ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन को जगह दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। ग्रीन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने बेन मैकडेरमोट, एश्टन टर्नर, वेस अगर,नाथन एलिस औऱ 38 वर्षीय ऑलराउंडर डैन क्रिस्टियन को भी शामिल किया है।

राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, "हमें वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए बेन, डान, ग्रीन और एश्टन को प्रारंभिक टीम में शामिल कर खुशी हो रही है।"
उन्होंने कहा, "ग्रीन ने पिछले समर में भारत के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। राष्ट्रीय चयन पैनल का मानना है कि ग्रीन सीमित ओवर और टेस्ट गेंद प्रारूप में बेहतर करने की क्षमता रखते हैं जबकि एश्टन ने भी अच्छा किया है।"

ऑस्ट्रेलिया को नौ से 24 जुलाई तक विंडीज के साथ पांच-टी 20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

वेस्टइंडीज,बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया क प्रारंभिक टीम

एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, डी'आर्सी शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट, एलेक्स केरी, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, मोइसेस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, डैन क्रिश्चियन, एश्टन एगर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्वेपसन, तनवीर संघ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जोश हेज़लवुड, रिले मेरेडिथ, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, एंड्रयू टाई, वेस एगर, नाथन एलिस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें