WATCH: इंग्लैंड के क्रिकेटर Dan Mousley ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखकर आप भी बोल उठेंगे ‘वाह’
इंगलिश क्रिकेटर डैन मूसली (Dan Mousley) ने शनिवार (27 जुलाई) को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में लंदन स्पिरिट के खिलाफ बर्मिंघम फीनिक्स के द हंड्रेंड 2024 के दूसरे ग्रुप-स्टेज मुकाबले में अविश्वसनीय फील्डिंग का मुजायरा पेश किया। मूसल ने सीन एबॉट की गेंद पर बाउंड्री लाइन के पास एडम रॉसिंगटन का अविश्वसनीय कैच पकड़ा,जिसे देखकर सब दंग रह गए।
यह वाकया हुए लंदन स्पिरिट की पारी की 23वें गेंद पर, जब तक मेजबान टीम माइकल पेपर और डैनियल बेल-ड्रमंड का अहम विकेट गवा चुकी थी।
एबॉट ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ गेंद डाली, जिसे एडम रॉसिंगटन ने ताकत से स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया। गेंद हवा में गई औऱ, डैन मूसली भांप गए की कैच पकड़ने का मौका है और वह अपने दाईं तक भागे। मूसली ने कैच पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान उनका संतुलन थोड़ा बिगड़ा, जिसके बाद मूसली ने गेंद को वापस मैदान के अंदर की तरफ फेंका और फिर खुद वापस डाइव मारकर कैच पूरा किया।
मूसली की इस कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में बर्मिंघम ने लंदन की टीम को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन ने 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए, जिसमें लायम डॉसन ने 36 रन औऱ आंद्रे रसेल ने नाबाद 37 रन की पारी खेली।
बर्मिंघम के लिए सीन एबॉट ने 4 विकेट, टिम साउदी ने 2 विकेट वहीं बेनी हॉवेल ने 1 विकेट लिया।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इसके जवाब में बर्मिंघम ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गवाकर जीत हासिल की। टॉप स्कोरर रहे जैकब बेथेल ने 27 गेदों में 43 रन बनाए। वहीं डैन मूसली ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया औऱ 39 रन की अहम पारी खेली। बैनी हॉवेल ने 12 गेंद में नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई।