डांस क्लास शुरू हो रही है जल्दी ही! अर्शदीप ने कुलदीप को सिखाए पंजाबी गाने के स्टेप, Video देख फैंस हुए खुश

Updated: Thu, Jul 17 2025 21:25 IST
Image Source: Instagram

Arshdeep Singh Teaches Kuldeep Yadav Punjabi Dance: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बीच टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिखा मस्तीभरा माहौल। अर्शदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक मज़ेदार डांस वीडियो, जिसमें कुलदीप यादव भी थिरकते नज़र आए।

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ के बीच भारतीय ड्रेसिंग रूम का हल्का-फुल्का पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने गुरुवार, 17 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुलदीप यादव को पंजाबी गाने के डांस स्टेप सिखाते दिख रहे हैं।

वीडियो में अर्शदीप खुद रिकॉर्डिंग करते हुए पंजाबी स्टेप करते हैं और कुलदीप उनके पीछे-पीछे उन्हीं स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। इस कैप्शन के साथ उन्होंने लिखा, "Dance class starting soon", यानी डांस क्लास जल्द शुरू होने वाली है।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arshdeep Singh (@_arshdeep.singh__)

गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव इस टेस्ट सीरीज़ में अब तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। कुलदीप जहां 2017 से अब तक 13 टेस्ट खेल चुके हैं, वहीं अर्शदीप को पहली बार टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है। कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर अगर बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर होते हैं तो अर्शदीप को डेब्यू का मौका मिल सकता है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

टीम इंडिया भले ही मैदान पर सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ रही हो, लेकिन खिलाड़ियों के बीच यह दोस्ताना माहौल फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें