ऑस्ट्रेलिया को डेनियल विटोरी से खतरा हो सकता है : धोनी

Updated: Fri, Mar 27 2015 10:17 IST

नई दिल्ली, 27 मार्च (CRICKETNMORE) । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि रविवार को होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी से खतरा हो सकता है।

धोनी ने कहा- मेरा मानना है कि फाइनल में बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी का प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहेगा। वे ऐसे गेंदबाज हैं जो मध्य ओवरों में विकेट ले लेते हैं और उनके खिलाफ आप आसानी से रन नहीं बना पाते हो। इस वजह से वे इस मैच में अहम भूमिका अदा करेंगे।

विटोरी इस वर्ल्ड कप के 8 मैचों में अभी तक 18.80 के औसत से 15 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रनों पर 4 विकेट रहा है। वे दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर के साथ अभी तक सबसे सफल स्पिनर रहे हैं। वैसे विटोरी के पास रविवार को ताहिर से आगे निकलने का मौका रहेगा।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें