'शाहीन अफरीदी तुम्हें शर्म आनी चाहिए, अपना रवैया ठीक करो'

Updated: Thu, Jul 15 2021 16:43 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में एकदम नई टीम के साथ पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। पाकिस्तान को मिली इस शर्मनाक हार के बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की गेंदबाजी को लेकर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'शाहीन अफरीदी खुद को दिग्गज तेज गेंदबाज समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। जिस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आपके खिलाफ रन बनाए आपको उस पर शर्म आनी चाहिए। शाहीन अफरीदी को अपना रवैया बदलना होगा। पाकिस्तान टीम में अभी आपको कुछ ही समय हुआ है लेकिन आप पहले से ही स्टार बन रहे हैं। पहले परफॉर्मेंस करिए फिर स्टार बनिए।'

दानिश कनेरिया ने आगे कहा, 'जब आप अपने सीनियर्स की इज्जत नहीं कर सकते तो यह काफी गलत है। सरफराज अहमद जब विकेटकीपिंग के लिए आए तो वह सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उस वक्त जो शाहीन अफरीदी का रवैया था वो बेहद खराब था।'

वहीं अगर तीसरे वनडे मुकाबले की बात करें तो शाहीन अफरीदी काफी बेदम नजर आए थे। शाहीन अफरीदी  ने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 78 रन खर्च किए थे। इंग्लैंड की टीम ने 331 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 48 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें