युवराज सिंह पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री

Updated: Mon, Feb 29 2016 19:31 IST

29 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक तरफ जहां भारत के महान कप्तान धोनी और अजहर पर फिल्म बनकर दर्शकों के लिए तैयार है वहीं इस लिस्ट में युवराज सिंह का भी नाम जुड़ गया है। एक अखबार के खबर के अनुसार अमेरिका में बेस्ड एक फर्म युवराज सिंह पर 2011 वर्ल्ड कप में किए गए परफॉर्मेंस पर एक डॉक्यूमेंट्री बनानें वाला है। इस डॉक्यूमेंट्री में ये दिखाया जाएगा कि किस तरह से युवराज सिंह 2011 वर्ल्ड कप के दौरान कैंसर जैसे बिमारी से जुझने के बाद भी भारत के लिए वर्ल्ड कप में क्रिकेट खेलते रहें और बेहतरीन खेल दिखाकर मैन ऑफ द  सीरीज का भी खिताब अपने नाम किया था।

गौरतलब है कि अजहर पर आधारित बायोपिक मई में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी तो वहीं कैप्टन कूल पर आधारित फिल्म सितंबर में दर्शकों के लिए पर्दे पर रिलीज होगी। युवराज सिंह पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री का अधिकार एपेक्स इंटरटेनमेंट के पास है जिसके अध्यक्ष और सहसंस्थापक  मार्क सियार्डी ने इस बात पर मोहर लगा दी है।

अब जब युवराज सिंह के बेहद ही आसाधारण गाथा का बखान डॉक्यूमेंट्री के जरीए होगा तो क्रिकेट फैन के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा। युवराज सिंह पर बनी यह डॉक्यूमेंट्री अगले साल रिलीज हो सकती है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें