न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए ये दिग्गज बना इंग्लैंड क्रिकेट टीम का तेज गेंदबाजी सलाहकार

Updated: Thu, Oct 31 2019 12:42 IST
Twitter

क्रास्टचर्च, 31 अक्टूबर | इंग्लैंड ने अगले महीने से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम के साथ तेज गेंदबाजी सलाहकार के रूप में पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ को जोड़ा है। गॉफ पांच नवंबर को ऑकलैंड में टेस्ट टीम से जुडें़गे और 18 नवंबर तक तेज गेंदबाजों के साथ काम करेंगे।

टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने गॉफ के टीम से जुड़ने पर कहा, "मुझे डैरेन के टीम से जुड़ने की खुशी है। मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका अनुभव दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हमारी गेंदबाजी को आगे बढ़ाएगा।"

सलाहकार के रूप में चुने जाने पर गॉफ ने कहा, "मैं सभी गेंदबाजों के साथ काम करने और उन्हें बेहतर होने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे भी इससे बहुत अनुभव मिलेगा जो मेरे लंबे कोचिंग करियर में मदद करेगा।"

इंग्लैंड के लिए गॉफ ने 58 टेस्ट और 159 वनडे मैच खेले। टेस्ट में उनके नाम 229 विकेट हैं जबकि वनडे में उन्होंने 234 विकेट चटकाए हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें