रोहित शर्मा से छिना नंबर 1 वनडे बल्लेबाज का ताज, 46 साल बाद हुआ ऐसा

Updated: Wed, Nov 19 2025 15:18 IST
Image Source: Cricketnmore

ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नंबर 1 वनडे बल्लेबाज के तौर पर समय खत्म हो गया,क्योंकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) उन्हें पछाड़कर टॉप पर आ गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़े गए शानदार शतक के बाद वनडे रैंकिंग में उन्हें यह फायदा हुआ है। दोनों में सिर्फ 1 रेंटिंग पॉइंटस का अंतर है, रोहित के 781 हैं औऱ मिचेल के 782।   

वेस्टइंडीज के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले वनडे मिचेल ने शानदार शतक लगाया,जो उन्हें रोहित को पछाड़ने के लिए काफी साबित हुआ। बता दें कि मिचेल बार अपने वनडे करियर में नंबर 1 बल्लेबाजी की पोजिशन में पहुंचे हैं। 

मिचेल न्यूजीलैंड के वनडे इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जो वनडे रैंकिंग में नंबर 1 तक पहुंचे हहैं। उनसे पहले साल 1979 में दिग्गज ग्लेन टर्नर ने यह मुकाम हासिल किया था। 

न्यूजीलैंड के अन्य दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन क्रो, एंड्रयू जोन्स, रोजर ट्वोस, नाथन एस्टल, केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर सभी ने अपने शानदार करियर के दौरान वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 5 में रहे, लेकिन सिर्फ टर्नर और अब मिशेल ही नंबर 1 स्थान पाने में सफल रहे।

बता दें कि ग्रोइन की चोट कारण मिचेल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों को भी बड़ी बढ़त मिली है, जिसमें मोहम्मद रिजवान 22वें स्थान पर और फखर जमान 26वें स्थान पर पर आ गए हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0  से जीत हासिल की। जिसके बाद गेंदबाजी  में अबरार अहमद बड़े फायदे के साथ 9वें और हारिस रऊफ 23वें स्थान पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप पर बने हुए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें