SL vs BAN 3rd T20I: Dasun Shanaka के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं Mahela Jayawardene का बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Wed, Jul 16 2025 13:45 IST
Dasun Shanaka

Dasun Shanaka Record: श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शनाका (Dasun Shanaka) बुधवार, 16 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले (SL vs BAN 3rd T20I) में अपने बैट से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, दासुन शनाका के पास एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में महान श्रीलंकन बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को पछाड़ने का सुनहरा मौका है।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 33 वर्षीय दासुन शनाका श्रीलंका के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक 100 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल खेले। उन्होंने अपने देश के लिए 104 टी20 मैचों में 1476 रन बनाए और 34 विकेट झटके।

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अगर दासुन शनाका सिर्फ 18 रन की पारी भी खेलते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 1494 रन पूरे करे लेंगे और महेला जयवर्धने को पछाड़ते हुए इस फॉर्मेट में श्रीलंका के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि महेला जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए 55 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 31.76 की औसत से 1493 रन बनाए।

श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

कुसल परेरा - 79 मैचों में 2080 रन

कुसल मेंडिस - 80 मैचों में 2001 रन

तिलकरत्ने दिलशान - 80 मैचों में 1889 रन

पथुम निसांका - 64 मैचों में 1808 रन

महेला जयवर्धने - 55 मैचों में 1493 रन

दासुन शनाका - 104 मैचों में 1476 रन

बात करें अगर श्रीलंका और बांग्लादेश टी20 सीरीज की तो ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। इस सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता था, जिसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 83 रनों से धूल चटाई। ऐसे में अब जो भी टीम सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जीतेगी, वो टीम ये सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, ईशान मलिंगा, दिनेश चांदीमल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें