SL vs IND: भारत के खिलाफ वनडे,टी-20 सीरीज में ये खिलाड़ी बनेगा श्रीलंका का नया कप्तान, कुसल परेरा की छुट्टी लगभग तय

Updated: Thu, Jul 08 2021 09:39 IST
Image Source: Twitter

भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से पहले ऑलराउंडर दशुन शनाका (Dasun Shanaka) की श्रीलंका वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका को दोनों फॉर्मेट की सीरीज में मिली करारी हार के बाद बतौर कप्तान कुसल परेरा (Kusal Perera) की छुट्टी होना तय माना जा रहा है। 

द पापरे की खबर के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट अगले 48 घंटों में शनाका को नया कप्तान बनाने की घोषणा कर सकती है। 

29 साल के शनाका पहले भी श्रीलंका की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी अगुआई में श्रीलंका ने 2019 में पाकिस्तान को 3-0 से मात दी थी। वह इस साल मार्च में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर श्रीलंका टी-20 टीम के कप्तान थे। लेकिन वीजा से जुड़ी परेशानी के चलते वह टीम के साथ नहीं जा सके थे। 

इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा को टीम का नया उपकप्तान बनाया जा सकता है।

परेरा को बांग्लादेश दौरे पर टीम की कमान सौंपी गई थी, जहां श्रीलंका को वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका को टी-20 में 3-0 से और वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। 

भारत औऱ श्रीलंका के बीच 13 से 15 जुलाई तक तीन-तीन मैच की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगा। हालांकि इसके लिए अभी श्रीलंका टीम का ऐलान होना अभी बाकी है।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें