WPL 2024: मुंबई इंडियंस द्वारा 10 लाख में इस क्रिकेटर को खरीदे जाने पर खुश हुए दिनेश कार्तिक, पिता हैं टैक्सी ड्राइवर
WPL 2024छ मुंबई इंडियंस ने शनिवार (9 दिसंबर) को हुए विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में ऑलराउंडर कीर्तन बालाकृष्णन (Keerthana Balakrishnan) को 10 लाख रुपये में खरीदा। कीर्तन इस टूर्नामेंट में चुनी जाने वाली तमिलनाडु की पहली क्रिकेटर बनी। कीर्तन उन 5 खिलाड़ियों में हैं जिन्हें मौजूदा चैंपियन मुंबई ने इस सीजन के ऑक्शन में खरीदा, उनके अलावा फ्रेंचाइजी ने अमनदीप कौर, एस सजना, फातिमा जाफर और साउथ अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को अपने साथ जोड़ा।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कीर्तन को विमेंस प्रीमियर लीग कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर खुशी जताई है। कार्तिक ने उनसे जुड़ी कई बातें अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर भी शेयर की।
कीर्तन ने दिग्गज बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के पिता टीएस मुकुंद से उनकी अकेडमी में ट्रेनिंग ली है। बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ कीर्तन निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकती हैं।
टीएस मुकुंद आर्थिक रूप से कमजोर युवा क्रिकेटरों को बिना पैसे लिए ट्रेनिंग देते हैं। ट्रेनिंग के अलावा वह अपने स्टूडेंट्स को क्रिकेट के उपकरण भी मुहैया कराते हैं।
कार्तिक ने यह भी खुलासा किया कि कीर्तन के पिता टैक्सी ड्राइवर हैं।
कीर्तन तमिलनाडु वुमेन, इंडिया ग्रीन वुमेन, साउथ जोन वुमेन और ऑरेंज ड्रेगन वुमेन के लिए खेलते हुए भारतीय क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ खेल चुकी हैं।
2021-22 फ़्रेयर कप में खेलते हुए कीर्तन ने 102 रन बनाए थे और 4 विकेट भी लिए थे।
बतौर ऑलराउंडर कीर्तन को मुंबई की टीम में हरमनप्रीत कौर, इस्सी वोंग, हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट और अमेलिया केर से काफी सीखने का मौका मिलेगा।
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
Also Read: Live Score
हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नताली साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, इसाबेल वोंग, क्लो ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकार, सैका इशाक, अमनजोत कौर, जिन्तिमनी कलिता, हुमैरा काजी और प्रियंका बाला, शबनीम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर , फातिमा जाफर, कीर्तन बालाकृष्णन।