जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका निभायेंगे डेव व्हॉटमोर
हरारे/नई दिल्ली, 31 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई कोच डेव व्हॉटमोर अब जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका निभायेंगे। व्हॉटमोर विश्व कप की समाप्ति तक जिम्बाब्वे टीम के कोच बने रहेंगे। 60 वर्षीय व्हॉटमोर चौथी बार किसी अंतरराष्ट्रीय टीम को मार्गदर्शन देंगे। वे श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और पाकिस्तान के कोच भी रह चुके हैं। श्रीलंका में जन्मे व्हॉटमोर ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सात टेस्ट मैच खेले थे।
जरूर पढ़ें : हमनें अब तक कोहली के साथ शुरूआत भी नहीं की - डेरेन लेहमन
उनका मानना है कि जिम्बाब्वे टीम में काफी क्षमता है। उन्होंने कहा- मैंने जिम्बाब्वे टीम को पाकिस्तान को हराते हुए देखा था। मुझे मालूम है कि इस टीम में काफी क्षमता है, हमें सिर्फ गंभीरता से प्रयास करने की जरूरत है। इस टीम के साथ काफी चुनौती है और मैं चुनौतियों से घबराता नहीं हूं।
व्हॉटमोर के सहायक के रूप में एक बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति की जाएगी जबकि डगलस होंडो टीम के गेंदबाजी कोच बने रहेंगे। 14 फरवरी से 29 मार्च तक खेले जाने वाले विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ व्हॉटमोर अपने अनुबंध के नवीनीकरण के बारे में चर्चा करेंगे। व्हॉटमोर के मार्गदर्शन में श्रीलंका ने 1996 विश्व कप जीता था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप