Advertisement
Advertisement
Advertisement

हमने कोहली के साथ अब तक शुरूआत भी नहीं की- डेरेन लेहमन

ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने विराट कोहली के आक्रामक रवैये पर कहा है कि

Advertisement
Darren Lehmann
Darren Lehmann ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 04:31 AM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 31 दिसंबर (CRICKETNMORE)  । ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने विराट कोहली के आक्रामक रवैये पर कहा है कि उनकी टीम कोहली द्वारा तैयार किए गए माहौल को पसंद कर रही है। ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 04:31 AM

जरूर पढ़ें : धोनी ने उदाहरण पेश करते हुए टीम की कप्तानी करी- द्रविड़

Trending

यह पूछने कि क्या ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में कोहली से वैसी की प्रतिक्रिया मिली थी जैसी कि भारत को ब्रिसबेन में मिशेल जानसन से छींटाकशी करने पर मिली थी, लेहमन ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘हमने विराट कोहली के साथ अब तक शुरूआत भी नहीं की है।’’ लेहमन ने हालांकि बाद में गंभीर होते हुए कहा, ‘‘यह रोमांचक श्रृंखला रही है। जब तब सब कुछ मैदान में रहे तब तक हमें कोई परेशानी नहीं है। हमें तो खुशी है कि दोनों टीमें कड़ा क्रिकेट खेल रही हैं। यह ऑस्ट्रेलिया के नजरिये से सुखद है क्योंकि हम ऐसा ही खेल खेलना चाहते हैं। लेकिन साथ ही हम चाहते हैं कि यह मैदान पर ही छूट जाए और बाहर नहीं आए।’’

गौरतलब है कि मंगलवार को यहां तीसरे टेस्ट के ड्रा होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट के संन्यास की घोषणा कर दी थी जिसके बाद कोहली छह जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement