तीसरी बार डब्ल्यूआईसीबी का अध्यक्ष बना यह दिग्गज

Updated: Sat, Feb 11 2017 00:57 IST

सेंट जॉन्स (एंटिगा), 11 फरवरी | वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अध्यक्ष डेविड कैमरन का तीसरी बार निर्विरोध इस पद पर लौटना तय हो गया है। अगले माह बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में उनकी ताजपोशी होगी। समाचार एजेंसी सीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूआईसीबी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि निर्धारित समयसीमा में अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ कैमरन की ही दावेदारी आई है। बोर्ड उपाध्यक्ष इमैनुएल नाथन का भी फिर से चुना जाना तय है।

डब्ल्यूआईसीबी ने कहा, "कॉर्पोरेट सचिव वर्लिन फॉस्टिन ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों पदों के लिए कैमरन और नाथन ही उम्मीदवार हैं।" बोर्ड ने कहा कि कैमरन और नाथन बीते दो कार्यकाल से लगातार अपने-अपने पदों पर हैं। दोनों को अगले माह होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में निर्विरोध रूप से एक बार फिर नियुक्त किया जाएगा। सचिन के बल्ले से अब खेलते हैं विदेशी खिलाड़ी, जरूर जानें

कैमरन के नेतृत्व में बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच संबंध उतार-चढ़ाव से भरे रहे हैं और इस कारण कैमरन को आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा है। पिछले साल नवम्बर में कैमरन द्वारा एक साक्षात्कार में दिग्गज बल्लेबाज डारेन ब्रावो के प्रदर्शन की आलोचना करने का मामला विवादों में रहा था। ब्रावो ने सोशल मीडिया के जरिए इस पर प्रतिक्रिया भी दी थी। उन्होंने कैमरन को बेवकूफ करार दिया था और बोर्ड अध्यक्ष के रूप में उन्हें असफल भी कहा था। OMG: कुइंटन दे कोक्क ने की रिकॉर्डों की बौछाड़, धोनी के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़कर किया कमाल

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें