डेविड मिलर ने जड़ा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

29 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में बड़ा इतिहास रच दिया। मिलर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। 

डेविड मिलर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 गेदों में शतक पूरा किया। उन्होंने 36 गेंदों में 9 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेली। सबसे तेज शतक के मामले में उन्होंने अपने हमवतन बल्लेबाज रिचर्ड लीवी के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक बनाया था। 

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

मिलर ने पारी के 19वें ओवर में मोहम्मद सैफुद्दीन के एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगा दिए। यह टी20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है। टी20 सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने आईपीएल 2013 में सिर्फ 30 गेंद में शतक बनाया था। 

मिलर के अलावा हाशिम अमला ने 51 गेंदों में 85 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें