डेविड वॉर्नर बने शाहरुख खान, बल्लेबाज ने की किंग खान की नकल; देखें मजेदार Video

Updated: Tue, Dec 22 2020 21:41 IST
David Warner

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर को भारतीय फिल्मों और यहां की सभी चीजों से बेहद लगाव है। वॉर्नर ने कई बार भारत के लिए अपना प्रेम जाहिर किया है। वॉर्नर को कई बार टिक टॉक पर भारतीय गानों पर वीडियो बनाते हुए और उस पर अभिनय करते हुए भी देखा गया है। 

अब हाल ही में वॉर्नर ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटी रील शेयर की है जिसमें उन्होंने Face App की मदद से खुद को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के रूप में दर्शाया है। इस वीडियो में वॉर्नर ने शाहरुख़ की सुपरहिट फिल्म डॉन 2 के कुछ दृश्यों को खुद पर फिल्माया है। 

वॉर्नर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"मैं इस वीडियो में हिंसा के लिए माफ़ी मांगता हूँ लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप लोगों को यह देखने को मिलेगा।"

गौरतलब है कि वॉर्नर अभी इंजरी से परेशान चल रहे है और 26 दिसंबर से भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलना संदिग्ध लग रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें