डेविड वॉर्नर ने 89 रनों की तूफानी पारी से रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा रिकी पोटिंग औऱ शेन वॉटसन का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने 56 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली। इस वर्ल्ड कप में वॉर्नर का यह दूसरा अर्धशतक है।
वॉर्नर ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (वनडे औऱ टी-20) में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 12वीं बार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 50 प्लस स्कोर बनाया है।
इस मामले में वॉर्नर ने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और ऑलराउंडर शेन वॉटसन का रिकॉर्ड तोड़ा। इन दोनों दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 11 बार पचास या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है।
टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में यह वॉर्नर का पांचवां 50 प्लस स्कोर है। अपने देश के लिए सबसे ज्यादा बार यह कारनामा करने के मामले में वॉर्नर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टूर्नामेंट में पांच 50 प्लस स्कोर बनाए हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी वॉर्नर ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले कैमरून व्हाइट ने 2010 टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 85 रनों की पारी खेली थी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वॉर्नर की इस शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंद दिया। वेस्टइंडीज के 157 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 16.2 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली।