David Warner के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं Shoaib Malik का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Thu, Aug 14 2025 17:05 IST
David Warner

David Warner Record: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 13वां मुकाबला गुरुवार, 14 अगस्त को लंदन स्पिरिट (London Spirit) और ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जहां महान बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने बैट से धमाल मचाते हुए इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर के पास पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 38 वर्षीय डेविड वॉर्नर टी20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 419 मैचों में 8 सेंचुरी और 113 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 13,545 रन बनाने का कारनामा किया।

यहां से अगर डेविड वॉर्नर ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ सिर्फ 27 रनों की इनिंग भी खेलते हैं तो वो टी20 फॉर्मेट में अपने 13,572 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शोएब मलिक को पछाड़ते हुए चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि फिलहाल इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक उनसे आगे हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 13,571 रन बनाए।

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

क्रिस गेल - 463 मैचों की 455 पारियों में 14,562 रन

कीरोन पोलार्ड - 707 मैचों में 629 पारियों में 13,854 रन 

एलेक्स हेल्स - 503 मैचों की 499 पारियों में 13,814 रन

शोएब मलिक - 557 मैचों की 515 पारियों में  13,571 रन

डेविड वॉर्नर - 419 मैचों की 418 पारियों में 13,545 रन

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि डेविड वॉर्नर द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट में गज़ब की फॉर्म में नज़र आए हैं और वो लंदन स्पिरिट के लिए सीजन में अब तक 3 मैचों में 2 अर्धशतक जड़ते हुए 75 की औसत और 141.50 की स्ट्राइक रेट से 150 रन बना चुके हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि शोएब मलिक के करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड खतरे में है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें