डेविड वॉर्नर ने की रविंद्र जडेजा की तलवारबाजी की नकल,फिर विराट कोहली ने दिया ये रिएक्शन

Updated: Thu, Apr 09 2020 12:19 IST
Twitter

सिडनी, 9 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविंद्र जडेजा के तलवारबाजी एक्शन की नकल की है। वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। हालांकि यह वीडियो पिछले साल एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान का है। वीडियो में वॉर्नर अपने बल्ले को तलवार की तरह घुमा रहे हैं। जैसे ही डायरेक्टर कट बोलता है, वॉर्नर अपनी हंसी रोक नहीं पाते।

वॉर्नर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, " पिछले साल लगभग इसी समय सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान। क्या आपको लगता है कि मैंने रविंद्र जडेजा जैसा कुछ किया है?"

वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। आईपीएल की शुरूआत 29 मार्च को होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।

वॉर्नर की तलवारबाजी देखकर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। उन्होंने इस वीडियो पर कमेंट भी किया।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें