डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में किया कमाल, वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
26 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा के वर्ल्ड की बराबरी कर ली। वॉर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंदों में 19 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 179 रन बनाए।
इस सत्र में यह वॉर्नर का छठा वन डे शतक है। इसके साथ ही उन्होंने एक सत्र में सबसे ज्यादा वन डे शतक लगाने के मामले में कुमार संगाकारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। संगकारा ने 2014-15 यह कारनामा किया था। उन्होंने 23 वन डे पारियों में यह कमाल किया था। कप्तान के तौर पर पहले टी- 20 मैच में विराट कोहली ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
जबकि वॉर्नर ने सिर्फ 11 पारियों में यह कर डाला। इसके साथ ही वह एक सत्र मे सबसे ज्यादा वन डे शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्गोंने इस मामले में पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड को तोड़ा। वॉर्नर ने इस सत्र में वन डे में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो शतक जड़े हैं। डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी की