श्रीलंका पर सीरीज जीत के बाद वॉर्नर ने अपने बारे में किया यह सनसनीखेज खुलासा

Updated: Thu, Sep 01 2016 21:21 IST

लंदन, 1 सितम्बर (CRICKETNMORE): श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के बाद आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान डेविड वार्नर ने अपने साथियों की प्रशंसा की है। आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच में जीत हासिल कर श्रृंखला अपने नाम की। क्रिकेट फैन्स को लगा झटका, मिनी आईपीएल अब नहीं होगा।

दांबुला में बुधवार को खेले गए मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को छह विकट से हराकर श्रृंखला पर कब्जा जमाया। कप्तान ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच की तारीफ की है। 

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने बुधवार को वार्नर के हवाले से लिखा है, "आपके किसी एक खिलाड़ी को इस तरह से खेलते देखना शानदार होता है। ईमानादारी से कहूं तो मैं सिर्फ दर्शक था। मैं या तो दूसरे छोर पर था या डग आउट में और अपने खिलाड़ियों को देख रहा था। फिंच जिस तरह से खेले वह मुझे काफी अच्छा लगा।" BREAKING: सहवाग और गंभीर ने फिर से खेली एक साथ धमाकेदार पारी।

उन्होंने कहा, "हम इसी तरह खेलते हैं, यह आस्ट्रेलिया का तरीका है। हम हमेशा से इसी तरह खेलते आए हैं।"

आस्ट्रेलिया की जीत में जॉर्ज बेले ने अहम भूमिका निभाई थी। बेले ने अहम समय 85 गेंदों में 90 गेंदों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें