Advertisement

क्रिकेट फैन्स को लगा झटका, मिनी आईपीएल अब नहीं होगा

1 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में हुए 2 टी- 20 मैचों के बाद अब एक सनसनीखेज खबर आ रही है कि अमेरिका में कराए जाने वाले मिनी आईपीएल को शुरु करने से बीसीसीआई पीछे हट गए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 01, 2016 • 18:42 PM
क्रिकेट फैन्स को लगा झटका, मिनी आईपीएल अब नहीं होगा
क्रिकेट फैन्स को लगा झटका, मिनी आईपीएल अब नहीं होगा ()
Advertisement

1 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में हुए 2 टी- 20 मैचों के बाद अब एक सनसनीखेज खबर आ रही है कि अमेरिका में कराए जाने वाले मिनी आईपीएल को शुरु करने से बीसीसीआई पीछे हट गए है। BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

गौरतलब है कि जून माह में यह खबर जोर पकड़ी थी कि बीसीसीआई अमेरिका में आईपीएल के तर्ज पर एक मिनी आईपीएल कराना चाहता है। लेकिन जिस तरह से अमेरिका में हुए टी- 20 में दर्शकों की संख्या कम दिखी उससे बीसीसीआई ने अभी मिनी आईपीएल कराने के प्लान को रोक दिया है। BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

Trending


आपको बता दें कि मिनी आईपीएल कराने के पीछे बीसीसीआई का मकसद था कि अगस्त और सितंबर के बीच बच रहे समय का प्रयोग कर इस तरह की सीरीज का आयोजन किया जा सके। श्रीलंका के स्पिनर दिलरूवान परेरा ने वनडे क्रिकेट में किया अजब- गजब कारनामा

लेकिन 27 अगस्त और 28 अगस्त को हुए टी- 20 सीरीज में आशा के अनुरूप उतने दर्शक क्रिकेट मैच देखने नहीं आए जिसकी उम्मीद बीसीसीआई ने लगाए थे। इस ऑस्ट्रेलिय़ाई दिग्गज ने सचिन को बताया कोहली से महान..

अमेरिका में जो 2- टी- 20 मैच हुए उसका वक्त अमेरिका के टाइम के अनुसार सुबह 10 बजे रखा गया था जिससे भारत में मैच रात के 7 बजे से शुरु हो सके। भारत में तो टी- 20 सीरीज हिट रही लेकिन अमेरिका में सुबह 10 के टाइम में काफी कम तदाद में दर्शक मैदान पर पहुंचे।

बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस मामले में बयान देते हुए कहा है कि यदि अमेरिका में भी मैच की टाइमिंग रात 8 बजे से की जाए तो हो सकता हैं क्रिकेट फैन्स ज्यादा मैदान का रूख करें।

इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अमेरिका में एशिया के लोग ज्यादा रहते हैं और उम्मीद है कि आने वाले समय में क्रिकेट का बाजार अमेरिका में बढ़ेगा।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS