WATCH: डेविड वॉर्नर ने जीता दिल,मैच के बाद अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड नन्हे ऑस्ट्रेलियाई फैन को किया गिफ्ट

Updated: Thu, Jun 13 2019 10:36 IST
Twitter

13 जून,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को उतरा-चढ़ाव भरे मैच में 41 रनों से हरा दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डेविड वॉर्नर (107) औऱ कप्तान एरॉन फिंच (82) के दम पर 49 ओवरों में 307 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवरों में 266 रनों पर ही ढेर हो गई। 

वॉर्नर ने 111 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 107 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। 

मैच के बाद वॉर्नर ने अपना ये मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दर्शक दीर्घा में मौजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक नन्हे फैन को गिफ्ट कर दिया। इस पर उन्होंने अपना ऑटोग्राफ भी दिया। इस वाकये की वीडियो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर कर वॉर्नर की तारीफ की गई है। 

गौरतलब है कि बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद लौटे डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में हैं।  अब तक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने एक शतक औऱ दो अर्धशतकों की मदद से 255 रन बनाए हैं औऱ वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें