टिम डेविड को भगवान ने भेजा है: डेविड वॉर्नर

Updated: Sun, Oct 09 2022 13:55 IST
Tim David

David Warner On Tim David: मौजूदा समय में क्रिकेट बॉल के सबसे शानदार हिटर में से एक टिम डेविड (Tim David) ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं। सिंगापुर के इस खिलाड़ी के ऑस्ट्रेलिया टीम में आगमन से उनके टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत दर्ज करने की संभावना में काफी इजाफा हुआ है। डेविड वार्नर ने 26 साल के टिम डेविड के ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनने को लेकर खुशी व्यक्त की है।

डेविड वॉर्नर ने कहा, 'अब वो हमारी टीम और हमारे सेट-अप में है। उन्हें भगवान ने भेजा है। वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है और उनके पास पावर हिटिंग की क्षमता है। इससे हमारा मिडिल ऑर्डर मजबूत हुआ है। उनकी ऊंचाई और ताकत निश्चित रूप से हमारे लिए उपयुक्त है।'

सिंगापुर में जन्मे इस क्रिकेटर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल पांच टी20 मैच खेले हैं। भारत के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान भी वो ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 20 गेंद में 42 रन की उनकी पारी ने विपक्षी टीमों के खेमे में खलबली मचा दी है।

यह भी पढ़ें: 4 भारी-भरकम क्रिकेटर जिनकी बैटिंग से कांपी धरती, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

बता दें कि टिम डेविड आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। मुंबई फ्रेंचाइजी ने 8.25 करोड़ रुपये में उन्हें अपने दल में शामिल किया था। टिम डेविड ने आईपीएल 2022 में कुल 8 मैचों में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए और अपनी पावर हिटिंग की काबिलियत से फैंस को प्रभावित किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें