राजस्थान रॉयल्स से करीबी मुकाबले में मात खाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने राहुल तेवतिया और रियान पराग की तारीफ की है। इन्हीं दो बल्लेबाजों ने हैदराबाद के पाले से मैच छीन लिया। 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने अपने पांच विकेट 100 रनों से पहले ही खो दिए थे और वह मुसीबत में थी लेकिन इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

Advertisement

मैच के बाद वार्नर ने कहा, "हम जीत नहीं सके लेकिन यह क्रिकेट में होता है। राशिद को हमने पहले भी बाद के लिए रोका है। हमने उन्हें और टी.नटराजन को रोका, लेकिन तेवतिया और पराग शानदार खेले।"

Advertisement

उन्होंने कहा, "हमने कुछ फैसले सही नहीं लिए। हमने गलत लाइन पर भी गेंदबाजी की। इस हार से कई सकारात्मक चीजें भी सीखने को मिली हैं और हम अगले मैचों में उन पर काम करेंगे।"

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार