डेविड वॉर्नर की रिप्लेसमेंट है तैयार, खुद बता दिया सरेआम नाम

Updated: Wed, Jun 26 2024 11:43 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का इस टूर्नामेंट में सफर भी खत्म हो गया और वो सुपर-8 राउंड से ही बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के साथ ही अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर का 15 साल का अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेला गया मुकाबला वॉर्नर का आखिरी इंटरनेशनल मैच बन गया।

वॉर्नर ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान अपना अंतिम वनडे और जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। अब उनका अंतिम टी-20 मैच भी भारत के खिलाफ ही आया, जहां वो केवल छह गेंदों पर छह रन बनाने में सफल रहे। आउट होने के बाद, वार्नर के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनके टी-20 इंटरनेशल करियर का भी आखिरी मैच साबित हो जाएगा।

अब हर क्रिकेट प्रेमी के मन में यही सवाल बना हुआ है कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में डेविड वार्नर की जगह कौन लेगा। ऑस्ट्रेलिया के पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है लेकिन एक नाम ऐसा है जिसका लोहा खुद वार्नर ने माना है और इस खिलाड़ी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क हैं। वॉर्नर ने इस उभरते हुए युवा खिलाड़ी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "अब सब आपका है चैंपियन।"

22 वर्षीय फ्रेजर-मैकगर्क ने 2022 और 2023 में घरेलू टूर्नामेंटों में अपने बड़े शॉट लगाने के कौशल का प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने इस साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और दो मैच खेले। दाएं हाथ के इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल 2024 में चोटिल लुंगी एनगिडी की जगह दिल्ली कैपिटल्स के लिए शामिल किया गया और उन्होंने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया और टूर्नामेंट में धमाल मचा दिया।

Also Read: Live Score

मैकगर्क ने 234.04 की शानदार स्ट्राइक रेट से सिर्फ नौ पारियों में 330 रन बनाए और स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का पुरस्कार जीता। हालांकि, फैंस को हैरानी तब हुई जब मैकगर्क को मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर कर दिया गया और डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड को ओपनिंग भूमिकाओं के लिए प्राथमिकता दी गई। हालांकि, अब वॉर्नर की रिटायरमेंट के बाद इतना तो साफ है कि मैकगर्क ही टी-20 में उनकी जगह लेंगे जबकि वनडे और टेस्ट में शायद मैकगर्क से पहले किसी और को प्राथमिकता दी जा सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें