IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर

Updated: Tue, Feb 21 2023 13:55 IST
Cricket Image for IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए स्टार बल्ले (Image Source: Google)

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके तीसरे मुकाबले से पहले मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। डेविड वॉर्नर दिल्ली टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की बाउंसर से चोटिल हुए थे। यही कारण है अब वह इंदौर टेस्ट से पहले अपने घर यानी ऑस्ट्रेलिया लौटने वाले हैं।

दिल्ली टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद डेविड वॉर्नर की कोहनी पर भी लगी थी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने उनके कन्कशन के रूप में मेट रेशॉ को मैदान पर उतारा था। इसके बाद जब वॉर्नर का एक्सरे किया गया जब यह सामने आया कि वॉर्नर कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है। यही कारण है अब वह टेस्ट सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

गौरतलब है कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। डेविड वॉर्नर से पहले टीम के गन गेंदबाज़ जोश हेजलवुड भी चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हेजलवुड अकिलीज़ टेंडिनाइटिस चोट से परेशान हैं, वह टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल सके और अब उन्हें रिकवरी की लिए एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ रहा है। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दो मुकाबलों के बाद मेहमान टीम 2-0 से पीछे है।

मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन करेंगे वापसी: हालांकि इन सभी खबरों के बीच मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए यह अच्छी खबर सामने आई है कि इंदौर टेस्ट के लिए मिचेल स्टार्क और हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन अवेलेबल हो सकते हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से चोटिल थे, लेकिन अब उन्हें 100 प्रतिशत फिट घोषित कर दिया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इंदौर में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें