डेविड वॉर्नर को लेकर मचा बवाल, जॉर्ज बेली ने मिचेल जॉनसन की मेंटल हेल्थ पर उठाए सवाल

Updated: Tue, Dec 05 2023 12:23 IST
डेविड वॉर्नर को लेकर मचा बवाल, जॉर्ज बेली ने मिचेल जॉनसन की मेंटल हेल्थ पर उठाए सवाल (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले डेविड वॉर्नर की सेलेक्शन को लेकर काफी बवाल मच रहा है। पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने डेविड वार्नर की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और उन्होंने ये सवाल उठा दिया है कि उन्हें हीरो जैसी विदाई क्यों दी जा रही है। जॉनसन ने वॉर्नर पर जिस तरह के सवाल उठाए हैं उसके बाद उनको कई पूर्व क्रिकेटर्स ने घेरा और अब ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने जॉनसन के इन बयानों के चलते उनके मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठा दिए हैं।

जॉनसन द्वारा वार्नर के खिलाफ अहंकार और अपमान के तीखे आरोपों के बाद, बेली अनुभवी सलामी बल्लेबाज का बचाव करने के लिए आगे आए। बेली ने सुझाव दिया कि जॉनसन सही मानसिक स्थिति में नहीं हैं और जब तक वो बोलने की अच्छी स्थिति में नहीं होते तब तक उन्हें टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। बेली के इस बयान के बाद अब जॉनसन ने भी पलटवार किया है।

 

द मिचेल जॉनसन क्रिकेट पॉडकास्ट पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि वो गुस्से में नहीं थे और उन्होंने वही लिखा जो उन्हें सही लगा। जॉनसन ने कहा, "ये पूछना कि क्या मैं ठीक हूं क्योंकि मुझे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, मेरे लेख को कम महत्व देना और इसे मानसिक स्वास्थ्य पर डालना है, जो मुझे लगता है कि काफी घृणित है। मैं ठीक हूं। मैं नाराज नहीं हूं। मैं ईर्ष्यालु नहीं हूं। मैं बस एक आर्टिकल लिख रहा हूं जो मेरे लिए है, मुझे लगा कि मुझे लिखने की जरूरत है।"

ऑस्ट्रेलिया के लिए 73-टेस्ट खेलने वाले जॉनसन ने बेली को लेकर कहा, "ये मूल रूप से किसी के मानसिक स्वास्थ्य पर कटाक्ष है और ये कहना कि मेरे साथ कुछ चल रहा होगा। ये एक तरह से उन सवालों को कम करने की कोशिश करता है जो मैंने उस लेख में पूछे हैं। जॉर्ज की ओर से ये बहुत बचकाना और बेकार लगता है।"

Also Read: Live Score

पूर्व कप्तान टिम पेन और माइकल क्लार्क ने स्टैंड-ऑफ पर जोर देते हुए सुझाव दिया कि इन दोनों की आपस में नहीं बनती। हालांकि, पेन और क्लार्क ने इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लेने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें