BREAKING NEWS: डेविड वॉर्नर के लिए आई खुशखबरी, बने इस टीम के नए कप्तान
4 जुलाई,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में विनीपेग हॉक्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टीम मैनजमेंट जल्द ही इसका एलान कर सकती है।
बता दें कि अब तक वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो विनीपेग के कप्तान थे। लेकिन अज्ञात कारणों के चलते ब्रावो ने पूरे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग में फंसने के बाद नेशनल टीम में एक साल का बैन झेल रहे वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। हालांकि बल्लेबाजी में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं और तीन मैचों में 6 रन बनाए हैं।
वॉर्नर ने 12 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी की थी, जिसमें 11 में जीत मिली थी। वहीं उनकी कप्तानी में आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद चैंपियन बनी थी।