5 क्रिकेटर जो T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद ले सकते हैं संन्यास, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

Updated: Fri, Jul 15 2022 16:05 IST
Moeen Ali (image source: google)

इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। टूर्नामेंट में 16 टीमें आमने-सामने होंगी और T20 World Cup 2022 का फाइनल प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस आर्टिकल में शामिल है उन कुछ बड़े क्रिकेटरों का नाम जिनके इस साल के टी 20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप से विदाई लेने की संभावना काफी ज्यादा है।

एरॉन फिंच: 35 साल के एरॉन फिंच टी-20 क्रिकेट में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी है, लेकिन इस साल के टी 20 विश्व कप के बाद उन्होंने संन्यास लेने का संकेत दे दिया है। एरॉन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 टी-20 विश्वकप का खिताब जीता था।

विराट कोहली: 33 साल के विराट कोहली के लिए टी-20 विश्वकप 2022 करो या मरो का हो सकता है। विराट कोहली लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। ऐस में इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि विराट टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लें।

मोईन अली: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली  35 साल से ज्यादा के हो चुके हैं। मोईन अली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहा है। टी-20 विश्वकप 2022 के बाद अगला विश्वकप 2024 में होना है। तब मोईन अली 37 साल से ज्यादा के हो जाएंगे।

रवि अश्विन: 35 साल के आर अश्विन टी-20 विश्वकप 2022 के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं। आर अश्विन टी-20 विश्वकप 2021 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। उम्र के इस पड़ाव पर उनका टी-20 क्रिकेट में आगे कंटिन्यू कर पाना मुश्किल लगता है।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिनसे शायद ही कोई करता हो नफरत, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर: सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए आईपीएल 2021 एक भयानक सपने से कम नहीं रहा था। ऐसा लगा कि अब डेविड वार्नर का टी-20 क्रिकेट से काम तमाम हो चुका है। लेकिन, टी-20 विश्वकप 2021 में डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार वापसी करते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता था। अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप पर फोकस करने के लिए 35 साल के डेविड वॉर्नर टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें