डेविड वीज ने तोड़ा यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 में इस लिस्ट में बने नंबर 1

Updated: Wed, Sep 15 2021 09:48 IST
Image Credit: CPL via Getty Images

सेंट लूसिया किंग्स के ऑलराउंडर डेविड वीज (David Wiese) ने सीपीएल 2021 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अपने बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में वीज ने 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं। 

इसके साथ ही वीज टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 225 पारियों में छठी बार यह कारनामा किया है। 

इस मामले में वीज ने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा। यॉर्कर किंग मलिंगा ने अपने टी-20 करियर की 289 पारियों में पांच बार पारी में पांच विकेट हासिल किए थे। 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी ने 90 पारियों में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 334 पारियों में 4-4 बार पारी में पांच विकेट हासिल चटकाए हैं।

बता दें कि वीज ने साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। लेकिन वह इस साल में होने वाले वर्ल्ड कप में नामीबिया क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे। वीज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का भी हिस्सा रहे हैं।

टी-20 में पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट

डेविड वीज- 225 पारियों में 6 बार

लसिथ मलिंगा- 289 पारियों में 5 बार

शाहीन अफरीदी- 90 पारियों में 4 बार

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

शाकिब अल हसन- 334 पारियों में 4 बार

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें