IPL 2019 में डेविड वॉर्नर अपनी बल्लेबाजी से करेंगे कमाल, लक्ष्मण ने किया ऐलान

Updated: Sat, Mar 23 2019 11:28 IST
Twitter

23 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि डेविड वॉर्नर शानदार लय में दिख रहे हैं और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं। लक्ष्मण ने संवाददाताओं से कहा, "वह पूरी तरह से फिट है और आगामी मैचों को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने वास्तव में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है।" 

उन्होंने कहा, "हमने हैदराबाद में कुछ अभ्यास मैच खेले हैं और वह उन दोनों मैचों में शानदार लय में दिखे हैं और यह वास्तव में हम सभी के लिए काफी सुखद है।"

वार्नर ने 2016 में हैदराबाद को अपनी कप्तानी में चैम्पियन बनाया था। 2017 में उन्होंने 14 मैचों में 641 रन बनाए थे। 2018 में वह बॉल टेम्परिंग के कारण लीग में नहीं खेल पाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें