डेब्यू मैच में ही लियाम डावसन ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड रच दिया, जो रूट की कर ली बराबरी
17 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 477 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के तरफ से मोईन अली ने 146 रन की पारी खेली तो साथ ही निचली क्रम के बल्लेबाज आदिल रशीद 60 और लियाम डावसन 66 ने कमाल की पारी खेलकर स्कोर को 450 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
VIDEO: कोहली ने की लाइव मैच में बड़ी गलती, इस इंग्लैंड बल्लेबाज से मांगनी पड़ी माफी
भारत के तरफ से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट, अश्विन 1, अमित मिश्रा 1 और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उमेश यादव को 2- 2 विकेट मिला। भारत की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 60 रन बना लिए हैं। भारत के तरफ से केएल राहुल और पार्थिव पटेल ने पारी की शुरुआत की। मुरली विजय चोटिल होने के कारण ओपनिंग बल्लेबाजी नहीं कर सके।
BREAKING: आरसीबी के बाद अब इस टीम के लिए खेलेगें क्रिस गेल
पांचवें टेस्ट मैच इंग्लैंड के तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे लियाम डावसन ने भारत के गेंदबाजों का जमकर सामना किया और शानदार 66 रन बनाए।
PHOTOS: मनोज तिवारी की वाइफ की खूबसूरती आपको दिवाना बना देगी, जरूर देखें
ऐसा करते ही लियाम डावसन इंग्लैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के तरफ से डेब्यू मैच में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनानें का रिकॉर्ड डेविड बैर्स्तोव के नाम था जिन्होंने ओवल के मैदान पर साल 1979 में 59 रन बनाए थे।
भारत के खिलाफ मोईन अली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के केवल तीसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी बने
इसके अलवा लियाम डावसन इंग्लैंड के पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाने का कारनामा कर दिखाया है। लियाम डावसन से पहले पिछले 5 बल्लेबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए अर्धशतक या शतक जमाने मे कामयाब रहे हैं।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान