वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी दिखाया दम, वेस्टइंडीज 6 विकेट पर 94 रन

Updated: Fri, Oct 05 2018 17:03 IST
Twitter

5 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की टीम काफी आगे निकल गई है। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम के 6 विकेट गिर गए हैं। स्कोरकार्ड

भारत के तरफ से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट, अश्विन, जडेजा और कुलदीप के नाम एक - एक विकेट चटकाए हैं तो वहीं एक विकेट रन आउट हुआ। वेस्टइंडीज की टीम भारत से 555 रन पीछे हैं।

इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रनों पर घोषित कर दी। इसके साथ ही चायकाल की घोषणा कर दी गई। स्कोरकार्ड

भारत ने इस पारी में कुल नौ विकेट गंवाए और 649 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पारी को घोषित कर दिया। रवींद्र जडेजा (100) और मोहम्मद शमी (2) नाबाद रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें