क्राइस्टचर्च टेस्ट : बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल बाधित

Updated: Sun, Jan 22 2017 17:10 IST

क्राइस्टचर्च, 22 जनवरी | हेगले ओवल मैदान पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल भारी बारिश के कारण रद्द हो गया। दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है।  बांग्लादेश ने मैच के पिछले दिन शनिवार को अपने बेहतरीन गेंदबाजों की बदौलत स्टम्प्स तक न्यूजीलैंड के सात विकेट गिरा दिए। 

बांग्लादेश क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, फेसबुक पर की थी ये अश्लिल हरकत

न्यूजीलैंड ने शनिवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। हेनरी निकोलस 56 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए हैं। दूसरे छोर पर निकोलस के साथ टिम साउथी चार रन बनाकर खड़े हुए हैं। इसके अलावा, न्यूजीलैंड की टीम के लिए टॉम लाथम ने 68 और रॉस टेलर ने 77 रन बनाए। लाइव स्कोर

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल-हसन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि कमरुल इस्लाम राब्बी को दो विकेट हासिल हुए। इसके अलावा, मेहदी हसन मिराज और तस्किन अहमद को एक-एक सफलता मिली। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सौम्य सरकार (86) और शाकिब अल हसन (59) की अर्धशतकीय पारी तथा नुरुल हसन के 47 रनों की बदौलत सभी विकेट गंवाकर 289 रन बनाए।न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने पांच, जबकि ट्रेंट बाउल्ट ने चार विकेट चटकाए, वहीं मिशेल वागनेर को एक सफलता हासिल हुई।

VIDEO: विराट कोहली ने जेसन रॉय के आउट होने के बाद बनाया मजाक

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें