मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी का कहर, पाकिस्तान 302 रन पर पहली पारी में आउट, यासिर शाह का शतक !

Updated: Sun, Dec 01 2019 13:02 IST
मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी का कहर, पाकिस्तान 302 रन पर पहली पारी में आउट, यासिर शाह का शतक ! Images (twitter)

1 दिसंबर। यासिर शाह के शानदार शतक और बाबर आजम की 97 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 302 रन बनाए। यासिर शाह ने टेस्ट में अपना पहला शतक जमाया है। वहीं बाबर आजम 97 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। यासिर शाह 113 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी की और 6 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। पैट कमिंस ने 3 और जोस हैजलवुड ने 1 विकेट अपने नाम किया। पैट कमिंस ने साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। 


पाकिस्तान की टीम पर ऑस्ट्रेलिया ने 287 रनों की बढ़त बना ली है। गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर के 335 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 589 रन बनाए थे। 

यासिर शाह का टेस्ट में यह पहला शतक है। यासिर शाह ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जमकर सामना कर कमाल कर दिया। यासिर शाह ने अपनी 113 रनों की पारी में 213 गेंद का सामना किया और 13 चौके जमाए। यासिर शाह नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें