Day 3: Lunch Break -दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की हालत खराब, 4 विकेट गिरे, भारत 283 रन आगे

Updated: Sat, Nov 16 2019 12:00 IST
twiiter

16 नवंबर। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक बांग्लादेश केचार विकेट गिरा दिए हैं। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में अबतक चार विकेट पर 60 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी के अधार पर भारत से अभी भी 283 रन पीछे है। मेहमान टीम की ओर से मुश्फीकुर रहीम (4 नाबाद) और महमुदुल्लाह (0 नाबाद) क्रीज पर टिके हुए हैं।

दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस एक बार फिर असफल रहे और छह रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बने। कायेस पहली पारी में भी छह रन पर आउट हुए थे।

मेहमान टीम का स्कोर अभी 16 रन ही हुआ था कि उसे दूसरा झटका लगा। इस बार ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंद डाली और शादमान इस्लाम (6) को पवेलियन की राह दिखा दी।

कप्तान मोमिनुल हक भी अपनी टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाल नहीं पाए और सात के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने उन्हें अपना शिकार बनाया। शमी ने 44 के कुल योग पर मोहम्मद मिथुन को भी चलता किया। मिथुन एक छोर पर टिके हुए थे और 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनके पास भी शमी की दमदार गेंद का कोई जवाब नहीं था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें