डीन एल्गर को फाफ डु प्लेसी के बाद मिला क्विंटन डीकॉक का साथ, चायकाल तक साउथ अफ्रीका 5/292

Updated: Fri, Oct 04 2019 14:57 IST
Twitter

4 अक्टूबर। डीन एल्गर और क्विंटन डीकॉक ने मिलकर चायकाल तक साउथ अफ्रीका के स्कोर को 292 रनों पर पहुंचा दिया है। साउथ अफ्रीकी टीम अभी भी भारत से 210 रन पीछे हैं। चाय काल के समय तक एल्गर 133 रन और डीकॉक 69 रनों पर नाबाद हैं।

तीसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम के 2 विकेट अभी तक गिरे हैं। उप-कप्तान टेम्बा बावुमा 18 के निजी स्कोर पर आउट हुए तो वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसी 55 रन बनाकर आउट हुए। 

डीन एल्गर ने पहले फाफ डु प्लेसी के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की तो वहीं अब डीकॉक के साथ छठे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हो गई है। 

इस समय तक भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन 3 जबकि रवींद्र जडेजा और ईशांत एक-एक विकेट ले चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें