DC vs GT Dream11 Prediction, IPL 2025: अक्षर पटेल या शुभमन गिल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Delhi Capitals vs Gujarat Titans Dream11 Prediction, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 60वां मुकाबला रविवार, 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप साईं सुदर्शन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए 11 मैचों में 5 अर्धशतक ठोकते 46.27 की औसत और 153.31 की स्ट्राइक रेट से 509 रन बना चुके हैं। गौरतलब है कि 23 वर्षीय साईं के नाम 56 टी20 मैचों में 1 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी के साथ 2021 रन दर्ज हैं। यही वज़ह है उनके आंकड़ें और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप शुभमन गिल या अक्षर पटेल का चुनाव कर सकते हो।
DC vs GT Match Details
दिन - रविवार, 18 मई 2025
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
Arun Jaitley Stadium, Delhi Pitch Report
आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जहां क्रिकेट फैंस को एक हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। यहां अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 9 रन चेज करते हुए जीते गए हैं। ये भी जान लीजिए कि यहां टी20 इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर 145 रन रहा है।
IPL 2025 में दिल्ली के मैदान पर अब तक 4 मैच हुए हैं जिसमें से तीन रन डिफेंड और एक रन चेज करते हुए जीता गया है। बता दें कि यहां आखिरी मुकाबला KKR और DC के बीच हुआ था जिसे KKR ने 14 रनों से अपने नाम किया था। इस मुकाबले में 40 ओवर के खेल में 394 रन और 18 विकेट गिरे थे।
DC vs GT: Where to Watch?
IPL 2025 क्रिकेट फैंस Star Sports Network और Jio Hotstar ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं।
DC vs GT Head To Head Record
कुल - 06
दिल्ली कैपिटल्स - 03
गुजरात टाइटंस - 03
DC vs GT Dream11 Team
विकेटकीपर - केएल राहुल, अभिषेक पोरेल
बल्लेबाज - शुभमन गिल (उपकप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, साईं सुदर्शन (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर - अक्षर पटेल
गेंदबाज़ - कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्जी।
DC vs GT Predicted Playing 11
Delhi Capitals XI : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, थंगरासू नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर - मुस्तफिजुर रहमान/मुकेश कुमार।
Gujarat Titans XI : साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, गेराल्ड कोएत्जी।
इम्पैक्ट प्लेयर - शेरफेन रदरफोर्ड।
DC vs GT Dream11 Prediction, DC vs GT, DC vs GT Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, IPL 2025, DC vs GT Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Delhi Capitals vs Gujarat Titans
Also Read: LIVE Cricket Score
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।