श्रेयस अय्यर ने किया कमाल, रैना एंड कंपनी को मिली रोमांचक मैच में 2 विकेट से करारी हार

Updated: Wed, May 10 2017 23:42 IST

10, मई कानपुर (CRICKETNMORE)। कानपुर में खेले गए 50वें  मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने रोमांचक मैच में गुजरात लायंस को 2 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के तरफ से मैच के हीरो रहे युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 96 रन बनाकर अंतिम ओवर में आउट हुए। पूरा स्कोरकार्ड

श्रेयस अय्यर ने अपने टी- 20 क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले साल 2016 में मुंबई में विदर्भ के खिलाफ 86 रन बनाए थे।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

श्रेयर अय्यर को एक और युवा तेज गेंदबाज थम्पी ने क्लिन बोल्ड किया। 22 साल के अय्यर ने 2017 आईपीएल में 10 मैच में अबतक 302 रन बना लिए हैं।  हालांकि अय्यर शतक से चुक गए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 2 विकेट से गुजरात को करारी हार दी। आईपीएल के इतिहास में दिल्ली के द्वारा दूसरा सबसे ज्यादा रन चेस करने का रिकॉर्ड है। इससे पहले दिल्ली की टीम ने 2017 में ही 209 रनों का लक्ष्य हासिल किया था और जिस टीम के खिलाफ ऐसा किया था वो टीम गुजरात लायंस की ही थी। 

अमित मिश्रा ने दिल्ली के लिए विजयी रन बनाकर दिल्ली डेयरडेविल्स को शानदार जीत दिला दी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें